RSS

झारखण्ड

झारखण्ड 

खनिज-कोयला-जंगल के देश में
मांदल नगाड़ा बजाता
तमाखू खाता
गुज़रता है तुफू सोरेन
गाता-
'पहाड़ तोड़ने से अच्छा है
पहाड़ बन जाना'

उसकी स्त्री
गमछे में बच्चे को
पीठ पर लटकाकर
बीनती है चटाई
जो पहुँच जाती है
इन्द्रप्रस्थ की सड़कों पर
उसकी बहन के साथ बिकने को |

तीर धनुष से
खेलता
उसका बच्चा
मार गिराता है मोर को
ख़ुश है तुफू सोरेन
पेट भरेगा आज !
अगले दिन बच्चा
बन्दूक पकड़
तैयारी करता है
शहर जाने की ||


                                   -Sourav Roy "Bhagirath"

1 comments:

vivek_ise said...

nic work saurav!.. words u hav used r perfect to depict the situation..n its reflect uor experience too about the state..

Post a Comment